पंचायतीराज शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

पंचायतीराज शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद गुर्जर के आह्वान पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में पैराटीचर व शिक्षाकर्मियों को स्थायी करने व कुक कम हेल्पर का मानदेय बढाने सहित अन्य शिक्षक समस्याओं के संबंध में जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि राजस्थान सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में पैरा टीचर और पंचायत सहायकों को नियमित करने के अपने वादे से मुकर रही है। उक्त दोनों कैडर के कर्मचारी अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे है। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ पैराटीचर, शिक्षाकर्मी व पंचायत सहायकों को शीघ्र नियमित करने की मांग करता है। साथ ही विद्यालयों में लंबे समय से विधार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने वाली महिलाएं बहुत अल्प मानदेय पर कार्यरत है इन कुक कम हेल्पर्स का मासिक मानदेय 9000 रुपये तथा 5 लाख रुपये का बीमा किया जाए । शिक्षा कर्मी,पैरा टीचर्स एवम पंचायत सहायकों को नियमित नही किये जाने पर संगठन प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगा । ज्ञापन देने में जिला सभाध्यक्ष शिवचरण शर्मा,जिला संरक्षक हरिशंकर गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष रशीद अहमद देशवाली, शिक्षक नेता दिलराज सिंह चौहान, राम अवतार जांगिड़, मोहम्मद नसीर आदि शामिल रहे।