नशा से परिवार और समाज में आपराधिक घटनाओं को मिलता है बढ़ावा-गंगापुर सिटी

नशा से परिवार और समाज में आपराधिक घटनाओं को मिलता है बढ़ावा-गंगापुर सिटी

उप कारागृह गंगापुर सिटी पर जेल प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जेलर रामचरण मीणा ने बंदियों को बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है इससे परिवार और समाज में आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। राजकीय चिकित्सालय के डॉ. कपिल जायसवाल ने विभिन्न प्रकार की नशे से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी साथ ही कहा कि नशा छोड़ने के लिए योगा, मेडिटेशन एवं आध्यात्मिक क्रियाओं से जुड़ने के सलाह दी। जेल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ भरत कुमार गोयल ने बताया कि नशा मुंह,आंतों, फेफड़ों आदि के कैंसर, लीवर किडनी व आंतों की कई प्रकार की बीमारियों ,अस्थमा, हाइपरटेंशन ,डायबिटीज, हृदयाघात ,स्ट्रोक, लकवा, मानसिक तनाव, एनीमिया व अनेक प्रकार की बीमारियों का कारण है।समाज को इससे दूर रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी बंदियों को नशा छोड़ने के लिए शपथ दिलाई गई ।
इससे पूर्व डॉ कपिल जायसवाल, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ मुकेश जोरवाल डॉ भरत कुमार गोयल एवं कंपाउंडर गयूर अहमद ने सभी बंदियों का हेल्थ चेक अप एवं उपचार किया।कार्यक्रम में जेल के मुख्य प्रहरी महेश शर्मा , शिवराम, नवल, मन्नालाल, रमेश, सोनवीर , संतोष आदि मौजूद थे।