5 जोड़े का हुआ निकाह, दुआओं के साथ मिली खुशियां-गंगापुर सिटी

5 जोड़े का हुआ निकाह, दुआओं के साथ मिली खुशियां-गंगापुर सिटी

यहां अलीगंज रोड स्थित अलीगंज चोराहा सदर थाने के सामने हाजी फार्म हाउस पर मंगलवार को पांच जोड़ों ने हमसफर बनना कबूल किया। सम्मेलन में सैकड़ों लोग इस निकाह के गवाह बने। अन्य मुस्लिम समाजों के लोगों ने भी शिरकत कर नवविवाहितों को मुबारकबाद दी।
सम्मेलन सुबह आठ बजे से एक बजे के बीच युसूफ कारी ने 5 जोड़ों ने कुरआन की पाक आयतों,कलमों और खुतवा के साथ निकाह कुबूल करवाया। निकाह सम्मेलन में जब जोड़ों ने निकाह कुबूल है,कुबूल है,कुबूल है बोला तो चारों तरफ खुशियों की लहर दौड़ पड़ी।परिजनों का गले मिलना और मुबारकबाद देने का सिलसिला देखा गया। सम्मेलन में मेहर की राशि साढ़े 32 तौला चांदी तय हुई। इस दौरान सम्मेलन में दूल्हा-दुल्हन के साथ आए रिश्तदारों से पंडाल खचाखच भरा रहा। इसके बाद दावत में लोगों ने नवविवाहितों को मुबारकबाद दी। कई मुस्लिम भाईयों ने भी दूल्हा-दुल्हनों को उपहार प्रदान कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। सम्मेलन के सदर हाजी जमील खा ने कहा कि समाज में इस तरह के आयोजनों से फिजूलखर्ची पर रोक लगती है। साथ ही गरीब वर्ग के लोगों को ऐसे सम्मेलन से फायदा होता है। हाजी जमील खां ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते कमेटी ने फैसला लिया कि पांच जोड़ों से अधिक जोड़े नहीं लिये जाएंगे ताकी सोसल डिस्टेन्स की पालना हो सके उन्होंने मेहमानों का इस्तकबाल किया। इस सम्मेलन में आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक जोड़े को उपहार भेंट किए।