सर्वोच्च बोली लगाई लेकिन धरोहर राशि जमा नहीं करवाई, अब 3 साल के लिये ब्लैक लिस्टेड-गंगापुर सिटी

सर्वोच्च बोली लगाई लेकिन धरोहर राशि जमा नहीं करवाई, अब 3 साल के लिये ब्लैक लिस्टेड-गंगापुर सिटी

ऑनलाइन नीलामी के द्वारा जिले में 19 कम्पोजिट शराब दुकानों के लिये उच्चतम बोली लगाने वालों का लाइसेंसी के लिये चयन किया गया था लेकिन इनमें से 8 ने धरोहर राशि का 50 प्रतिशत बोली स्वीकार करने के निर्धारित 3 दिवस में जमा नहीं करवाया है। इन आठों को आबकारी विभाग ने 3 साल के लिये ब्लैक लिस्ट कर इनकी अमानत राशि जब्त कर ली है।
जिला आबकारी अधिकारी भौंरी लाल मीणा ने बताया कि वजीरपुर दुकान के लिये श्यामसुन्दर निवासी महु घौंसला, गंगापुर सिटी में वार्ड नम्बर 19 की दुकान के लिये मुरारी निवासी गंगापुर सिटी, खण्डार दुकान के लिये छीतर सिंह निवासी आईएचएस कॉलोनी सवाईमाधोपुर, खिमी-तारनपुर के लिये धर्म सिंह मीणा निवासी सूरवाल, पीपल्दा के लिये रमेश चन्द्र मीणा निवासी पीपल्दा ,पंचोलास दुकान के लिये किरण राजावत निवासी टोरडा फलौदी, पीपलवाडा दुकान के लिये अभिषेक कॉंट्रेक्टर एंड सप्लायर निवासी बौंली, रजवाना चौड दुकान के लिये मनोज कुमार निवासी बहरावंडा खुर्द तथा शिवाड दुकान के लिये सुखराम भामु निवासी झोटवाडा ने सर्वोच्च बोली लगाई थी लेकिन निर्धारित अवधि में धरोहर राशि का 50 प्रतिशत जमा नहीं करवाया। इस पर इन सभी को 3 साल के लिये ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।