सरकार की जनविरोधीनीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं हल्ला बोल जन आंदोलन 17 को गंगापुर व 18 मार्च को वजीरपुर में

सरकार की जनविरोधीनीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं हल्ला बोल जन आंदोलन 17 को गंगापुर व 18 मार्च को वजीरपुर में…

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राज्य सरकार की जनविरोधीनीतियों के खिलाफ जनविरोधी हल्ला बोल कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा मंडल गंगापुर शहर,ग्रामीण,वजीरपुर एवं तलावड़ा संयुक्त मंडलो की बैठक बाईपास स्थित पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित की गई।जिसमे आंदोलन की रणनीति तय की गई।
जिसमें प्रदेश भाजपा द्रारा राज्य सरकार की जनविरोधीनीतियों के खिलाफ निर्धारित हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत उपखंड स्तर पर किये जाने वाले प्रदर्शनों की श्रेणी में 17 मार्च को गंगापुर उपखण्ड एवं 18 मार्च को वजीरपुर उपखंड पर भाजपा द्रारा प्रदर्शन किया जाएगा।जिसमे राज्य सरकार की विफलताएं एवं सम्पूर्ण कर्ज
माफी, सरकार द्रारा बिजली के बिलों में वृद्धि,बेरोजगारी भत्ता, टोल टैक्स चालू करने,बजरी के खनन में पुलिस की मिली भगत,स्कूलों में वार्षिकोत्सव के नाम पर राजनीति करने,बजट में गंगापुर के साथ किए गए भेदभाव,संविदाकर्मियों का स्थायीकरण,पंचायत सहायकों एवं आशा सहयोगिनी के साथ हो रहा भेदभाव,पंचायत के चुनावो को समय पर पूरा नही कराने,स्थानीय निकायों को बजट नही देने,क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध,बलात्कार,गैंगरेप, पानी,बिजली,सड़क,भृष्टाचार,बेरोजगारी,ईस्टन कैनाल परियोजना के बजट को राज्य सरकार द्रारा नही देने के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं जन आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, रामसिंह खटाना,तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर,वजीरपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सवाई सिंह,वीरेन्द्र शर्मा,मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास,गोपाल धामोनिया,अशोक कमलापुर,हरिसिंह खारवाल,जगदीश मीना,बनवारी पूर्वीया,हरकेश गुर्जर,मण्डल महामंत्री मेघराज सैनी,मानवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र बैरवा,रामबाबू शर्मा,अखिलेश शर्मा,ओमप्रकाश गोयल,पार्षद भवानी सिंह गुर्जर मानपुर,मनोज कुनकटा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।