जिला कलेक्टर ने किया कोरोना जागरूकता अपील पम्पलेट का विमोचन

जिला कलेक्टर ने किया कोरोना जागरूकता अपील पम्पलेट का विमोचन
सवाई माधोपुर 9 मार्च। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान जयपुर के आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार प्रकाषित करवाये गये कोरोना जागरूकता अपील पम्पलेट का मंगलवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विमोचन किया। इस पम्पलेट में मुख्य मंत्री अशोक गहलोत की अपील ‘‘कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं‘‘ प्रकाषित की गई है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए अभी भी सावधानियों का पालन करें, कोविड-19 वैक्सीन के लिए भी अपने आस-पास व परिजनों को प्रेरित करें कि जब भी आपकी बारी आये, टीका लगवायें ताकि किसी भी कीमत पर कोरोना से जीती जंग में हम हारें नहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगायें, बार-बार साबुन से हाथ धोयें, सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई का उचित ध्यान रखें। सूचना एवं जनसम्पर्क सहायक निदेषक ब्रजेष सामरिया एवं सुरेष गुप्ता ने बताया कि ‘‘कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं‘‘ संदेश लिखे अपील पम्पलेट कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जिले के सभी राजकीय व निजी शैक्षणिक संस्थानों में वितरित किए जाएंगे। पम्पलेट का वितरण जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विद्यालयों बालक बालिकाओं को किया जाएगा। ये बालक -बालिका अपने परिजनों और पडौसियों को कोरोना से सावधान रहने तथा टीका लगवाने के लिये प्ररित करेंगे। पम्पलेट विमोचन के अवसर पर जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चैहान, एसई पीएचईडी सीताराम मीना, संयुक्त निदेषक जिला प्रौद्योगिकी एवं सूचना विभाग, अधिषासी अभियंता जलदाय कैलाष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।