अपराध की अंधेरी दुनिया में फिर कदम न रखें – संगीता बेनीवाल

अपराध की अंधेरी दुनिया में फिर कदम न रखें – संगीता बेनीवाल
सवाई माधोपुर 10 मार्च। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और सदस्यों ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित किषोर सम्पे्रषण गृह तथा त्रिनेत्र बाल गृह का निरीक्षण कर भोजन, पेयजल, मनोरंजन, सुरक्षा, आवास समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
आयोग अध्यक्ष में सम्प्रेषण गृह में रह रहे विधि से संघर्षरत किषोरों को बताया कि अपराध की दुनिया बहुत अंधेरी है। अपराधी का अंत हमेषा बुरा होता है। आप यहाँ बिताये समय का उपयोग चिन्तन मनन में करें। यहाँ से भागने का प्रयास न करें। यहाँ से जाने के बाद अब तक की जिन्दगी को भूल कर नया जीवन शुरू करें। अभी दूरस्थ षिक्षा से जुडकर कोई कोर्स करें, प्रेरणादायक पुस्तकें पढें। सभी किषोरों ने इस पर अमल का आष्वासन दिया। उन्होंने बताया कि यहाँ योग, प्राणायाम करवाया जाता है, भोजन व अन्य सुविधायें भी सही हैं।
आयोग अध्यक्ष व सदस्यों ने त्रिनेत्र बाल गृह में रह रहे बच्चों से बातचीत की। उनका नृत्य देखा, गीत और मिमिक्री सुनी, उनके बनाये चित्रों और विज्ञान माॅडलों को सराहा। उन्होंने कहा कि दुनिया में आया प्रत्येक बच्चा ईष्वर की अद्भुत कृति है। कोई भी किसी से कमतर नहीं है। आप आत्मविष्वास से भरे हो, मेहनत से पढाई करों, खूब खेलो-कूदो, आपको सफलता अवष्य मिलेगी। इस अवसर पर आयोग सदस्य डाॅ विजेन्द्र सिंह, डाॅ षैलेन्द्र पंड्या, वंदना व्यास, षिव भगवान नागा और नुसरत नकवी, बाल अधिकारिता सहायक निदेषक श्रृद्धा गौतम भी उपस्थित रहे।