15 अगस्त 2023 तक आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम

आजादी का अमृत महोत्सव कल से
15 अगस्त 2023 तक आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम
सवाई माधोपुर 10 मार्च। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन की अध्यक्षता मे बुधवार को कलेक्टेªट सभागार मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे 12 मार्च 2021 दांडी मार्च दिवस से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2023 तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों के आयोजन किए जाने के लिए तैयारी बैठक हुई। अमृत महोत्सव के तहत 75 शपथाह में 75 प्रकार की विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त वर्षगांठ मनाने के संबंध मे निर्देश जारी किये। उन्होने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए जिला स्तर पर 12 मार्च को दांडी मार्च के रूप में जिले में पांच सौ स्थानों पर स्कूली बालकों द्वारा रैली निकाले जाने के निर्देष दिए। जिला मुख्यालय एवं गंगापुर में सभी विभागों के सहयोग से दांडी मार्च सुबह साढे 9 बजे आयोजित होगा, इसमें स्कूली बालक बालिकाओं के साथ ही एनसीसी, स्काउट, गाइड के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसकी जिम्मेदारी मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी को दी। दांडी मार्च में कुछ बच्चों को गांधीजी की वेशभूषा धारण करवाकर शामिल करवाने के निर्देष दिए। जिला स्तरीय रैली इंदिरा मैदान से रवाना होकर समापन गांधी पार्क गुलाब बाग स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा।
इसी प्रकार 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में काव्य एवं विचार गोष्ठी का आयोजन तथा भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजली कार्यक्रम होगा। इसी दिन स्कूल षिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से सभी नेहरू युवा मंडलों में झांकियां निकाली जाएगी।
अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए जिला स्तर पर सहायक निदेषक पर्यटन को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसी प्रकार उपखंड स्तर पर संबंधित उपखंड अधिकारी नोडल रहेंगे। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने, ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम पंचायत स्तर तक समस्त कार्यक्रम आयोजित करने के लिये तैयारिया करने के निर्देश दिये।
बैठक मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस सुरेन्द्र दानोदिया, गाधी दर्षन समिति के जिला सह संयोजक विनोद जैन, एसडीएम कपिल शर्मा, सीडीईओ रामकेष मीना, सहायक निदेषक पर्यटन मधुसूदन सिंह, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, स्काउट सचिव महेष सेजवाल, जिला खेल अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।