आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कल निकलेगा दांडी मार्च

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कल निकलेगा दांडी मार्च
सवाई माधोपुर 11 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे 12 मार्च को दांडी मार्च दिवस से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2023 तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के रूप में मनाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 सप्ताह में 75 प्रकार की विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने बताया कि महोत्सव के तहत पहला कार्यक्रम 12 मार्च को दांडी मार्च के रूप में मनाया जाएगा। दांडी मार्च दिवस पर जिले में पांच सौ स्थानों पर स्कूली बालकों द्वारा रैली निकाली जाएगी। जिला मुख्यालय एवं गंगापुर में सभी विभागों के सहयोग से दांडी मार्च शुक्रवार को सुबह साढे 9 बजे आयोजित होगा, इसमें स्कूली बालक बालिकाओं के साथ ही एनसीसी, स्काउट, गाइड के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। दांडी मार्च आयोजन की जिम्मेदारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है। दांडी मार्च में कुछ बच्चों गांधीजी की वेशभूषा धारण कर शामिल होंगे। जिला स्तरीय दांडी मार्च रैली शुक्रवार 12 मार्च को इंदिरा मैदान से रवाना होकर गांधी पार्क गुलाब बाग पहुंचेगी यहां गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रैली का समापन होगा। कलेक्टर ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रम में कोरोना गाईडलाईन की पालना सुनिष्चित की जाएगी।