75 सप्ताह तक चलने वाले ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का रैली से हुआ शुभारम्भ

75 सप्ताह तक चलने वाले ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का रैली से हुआ शुभारम्भ
दांडी मार्च रैली इंदिरा मैदान से रवाना होकर गांधी पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई
सवाईमाधोपुर, 12 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के रूप में मनाया जाएगा। 12 मार्च शुक्रवार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दांडी मार्च दिवस के रूप में जिला मुख्यालय तथा गंगापुर सिटी सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर दांडी मार्च रैली निकाली गयी। दांडी मार्च में कुछ बच्चों ने गांधीजी की वेशभूषा धारण कर रैली की अगुवाई की।
सवाईमाधोपुर में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने इंदिरा मैदान में हरी झंडी दिखाकर दांडी मार्च रैली को रवाना किया। रैली का समापन गुलाब बाग स्थित गांधी पार्क में हुआ। रैली समापन पर गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। रैली में एडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र दानोदिया, गांधी जीवन दर्शन जिला समिति के सह संयोजक विनोद जैन,रामजीलाल, पीआरओ सुरेश गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव, पर्यटन के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, स्काउट गाईड से मीना शर्मा, महेश सेजवाल, मोहनलाल शर्मा सहित स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट, गाइड के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
एडीएम ने रैली रवाना करने से पूर्व बताया कि 12 मार्च, 1930 को गांधीजी ने साबरमती आश्रम से यात्रा शुरू की तथा 6 अप्रेल को दांडी में नमक बनाकर दमनकारी ब्रिटिश नमक कानून का विरोध किया। यह आजादी के आंदोलन की महत्वपूर्ण कडी है। गांधीजी का जीवन संदेश भावी पीढ़ी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को बेहतर बनाने के साथ ही समाज को नई दिशा देने वाला है।
विनोद जैन ने बताया कि युवा पीढ़ी गांधीवादी मूल्यों से जुड़कर बेहतर नागरिक बन सके, इसके लिये दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ के आयोजन से जुड़े कार्यक्रमों को जिले में व्यापक भागीदारी के साथ आयोजित किया जा रहा है। जन-जन की भागीदारी से नई पीढ़ी को हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से अवगत होने का अवसर मिलेगा। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत 15 अगस्त, 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन होगा। इस 75 सप्ताह की अवधि में 75 प्रकार की विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित होंगे।