गंगापुर सिटी सहित जिले में अब 63 स्थानों पर लगेंगे कोविड-19 के टीके

गंगापुर सिटी सहित जिले में अब 63 स्थानों पर लगेंगे कोविड-19 के टीके

कल  से 17 मार्च तक 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति व 45 साल से अधिक आयु के गम्भीर बीमारियों से पीडित व्यक्तियों को लगाया जाएगा टीका-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय सहित जिले में अभी कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण चल रहा है जिसमें 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति व 45 साल से अधिक आयु के गम्भीर बीमारियों से पीडित व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बताया कि जिले में 13 से 17 मार्च तक 63 स्थानों पर टीकाकरण होगा। रविवार को टीकाकरण नहीं होगा।इन 63 स्थानों में जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी, सभी 14 सीएचसी, खंडार, बहरांवडा खुर्द, बौंली, मलारना डूंगर, मित्रपुरा, चौथ का बरवाडा, कुंडेरा, भगवतगढ, शिवाड, वजीरपुर, खंडीप, पीलोदा, बामनवास, बरनाला शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 38 पीएचसी बालेर, बहरांवडा कला, फलौदी, लहसोडा, रवांजना चौड, खिरनी, भाडौती, मलारना चौड, पीपलदा, शेषा, मकसूदनपुरा, बपुई, मलारना स्टेशन, उनियाला, ईसरदा, सूरवाल, श्यामपुरा, कुस्तला, मखौली, सेलू, भूरी पहाडी, लोरवाडा, सेवा, तलावडा, अमरगढ चौकी, उदेईखुई, मीनाबडौदा, मेडी, बामनबडौदा, लिवाली, मीना कोलेता, गुर्जर बडौदा, सुकार, जाहिरा, पिपलाई, नारौली चौड, बाटोदा, शफीपुरा , सवाईमाधोपुर सिटी डिस्पेंसरी, यूपीएचसी मानटाउन, बजरिया, शहरी पीएचसी हिंगोटिया, उदेई मोड पर टीके लगाए जाऐंगे। साथ ही निजी अस्पताल आचार्य मैमोरियल हॉस्पिटल सवाई माधोपुर और सीपी हॉस्पिटल गंगापुरसिटी में भी टीके लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थान पर रहने वाला व्यक्ति इन 63 स्थानों में से किसी भी स्थान पर जाकर टीका लगवा सकता है।
सीएमएचओ ने बताया कि टीका लगवाने के लिये आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पैंशनबुक, एनपीआर कार्ड, वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक दस्तावेज साथ में लाना होगा।जिस भी व्यक्ति को कोवैक्सीन की पहली डोज लगी है, वह निर्धारित 28 दिन के बाद दूसरी डोज जिला अस्पताल सवाई माधोपुर या उप जिला अस्पताल गंगापुरसिटी में लगवा सकता है। इन दोनों स्थानों पर रविवार के अतिरिक्त सभी दिनों में कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लगवायी जा सकती है।