नेत्र चिकित्सा शिविर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन-गंगापुर सिटी

लायंस क्लब गरिमा के नेत्र चिकित्सा शिविर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन, शिविर में 132 नेत्ररोगियों की जाँच, 76 नेत्ररोगियों के मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपेरशन ।

लायंस क्लब गरिमा द्वारा गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित 132 नेत्ररोगियों की आँखों की जाँच की गई तथा मोतियाबिंद से ग्रसित 76 रोगियों को ऑपेरशन हेतु चयनित किया जाकर उनके मोतियाबिंद का निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण ऑपेरशन पुराने सीपी हॉस्पिटल परिसर में संचालित श्री श्याम आई हॉस्पिटल में जयपुर के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया गया । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन कुबेर गोयल द्वारा नेत्ररोगी के परीक्षण से लेकर ऑपरेशन तक की पूरी प्रक्रिया से एएसपी को अवगत करवाया । ए एसपी द्वारा स्वयं की आँखों का परीक्षण भी करवाया गया तथा महाशिवरात्रि के पर्व के उपलक्ष्य में क्लब की ओर से सभी नेत्र रोगियों को एनर्जी ड्रिंक व केले वितरित किए गए । इससे पूर्व क्लब सदस्यों द्वारा एएसपी हिमांशु शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर लायंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष लायन कृष्ण कुमार गोयल, सचिव लायन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लायन मयंक अग्रवाल, प्रशासक लायन सौरभ बरड़िया, नेत्र चिकित्सा शिविर समन्वयक लायन मुकेश राजाराम मीना, रीजन सचिव लायन आशीष कुमार शर्मा, लायन सचिन बंसल, लायन विनोद खंडेलवाल, लायन प्रिया अग्रवाल सहित श्री श्याम आई हॉस्पिटल के संचालक डॉ. बिशन सिंह व अवधेश जैमन मौजूद रहे । गौरतलब है कि लायंस क्लब गरिमा द्वारा प्रत्येक गुरुवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से अब तक तकरीबन पौने दो हजार नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन लायंस क्लब गरिमा द्वारा करवाए जा चुके हैं ।