फौजी ने किसानों के धरना स्थल पर मनाया बेटे का जन्मदिन

फौजी ने किसानों के धरना स्थल पर मनाया बेटे का जन्मदिन

सवाई माधोपुर 12 मार्च 2021

एंकर-सवाई माधोपुर में आज एक फौजी ने अपने बेटे का पांचवा जन्मदिन किसानों के धरना स्थल पर मनाया । दरसल कृषि कानून के विरोध में सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष किसानो करना चल रहा है । जहाँ हुसैन नाम के सवाई माधोपुर निवासी फौजी ने अपने बेटे अली हुसैन का पांचवा जन्मदिन किसानों के धरना स्थल पर मनाया । इस दौरान अली हुसैन ने केक काटा और धरना स्थल पर बैठे बड़े बुजुर्ग किसानों का आशीर्वाद लिया । फौजी हुसैन ने बताया कि उनके द्वारा पिछले कुछ समय से हमारा पैगाम भाई चारे के नाम से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे उनकी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार देश मे अमन चैन और भाईचारे को लेकर निरन्तर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य कर रही है । किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलन सही है या गलत ये तो वक्त तय करेगा । लेकिन किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है । लोगो को अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए और ये देखना चाहिए कि आखिर ये किसान बैठे क्यो है । लोगो को किसानों का दर्द भी महसूस करना चाहिए । उन्होंने कहा कि किसान हमारे अपने है कोई गैर नही है । इस दौरान धरने पर बैठे किसानों ने बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया ।