भोले बाबा के जयकारों से भक्तिमय बना रहा माहौल शिवाड

भोले बाबा के जयकारों से भक्तिमय बना रहा माहौल
शिवाड 12 मार्च। घुश्मेश्वर द्वादश्वा ज्योतिर्लिंग महादेव का पाँच दिवसीय लक्खी मेला गुरूवार से शुरू हो गया। शुक्रवार को दिन भर पैदल यात्रियो की भीड़ दूर दराज से आने वाले श्रद्वालुओं के साधनों से मार्ग में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। श्रद्धालुओं के नाचने गाने व बाबा के जयकारो से मन्दिर परिसर व मैला मेदान का माहोल भक्तिमय बना रहा।
घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष पे्रम प्रकाश शर्मा ने बताया कि दिनभर मन्दिर परिसर श्रद्धालुओ के पुजा पाठ व मंत्रोच्चारण जयकारो से गुंजायमान रहा। मन्दिर प्रांगण मे गुरूवार शाम से ही चार प्रहर का पूजन, पाठ सम्पूर्ण रात्रि व आज दिनभर तक रहा। मन्दिर परिसर के कर्मचारी सीसीटीवी कैमरो के द्वारा आने वाले श्रद्धालुओ पर नजर बनाये हुए है। जिसके चलते यात्रियो को किसी तरह की परेशानी नही उठानी पडे तथा असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की घटना को अन्जाम नही दे पावे। इस दौरान चैथ का बरवाडा थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह व शिवाड पुलिस चैकी प्रभारी दोलत सिंह दिन भर घुम घुम कर आने जाने वालो पर नजर बनाये हुये थे।
मन्दिर पुजारी शिवचरण पाराशर ने बताया कि गुरूवार से अब तक पचास हजार भक्तजनो ने भौले बाबा के दर्शन कर चुके है। शनिवार अमावस्या का दिन होने के कारण इतने ही श्रद्वालुओ के आने की संभावना है। अन्य वर्षाें की तुलना में इस वर्ष भीड़ कम रही है। जिसका कारण कोरोना महामारी का होना है।
घुश्मेश्वर मन्दिर कालरा भवन मे गुरूवार रात्रि विशेष भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गौठवाल व थाना प्रभारी कैलाश कुमार थाना बरोनी ने भगवान लक्ष्मीनारायण भगवान के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर भक्ति संध्या का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया गया। भजन संध्या का शुभारम्भ गणेश वंदना ’’म्हारा लाडला गजानन्द प्यारा गजानन्द आओ लड्डू वारो भोग लगाउ’’ से शुरूआत की। अनेक कलाकारो ने अनेक भजनो की प्रस्तुतिया देकर श्रोताओ की रातभर नाचने गाने तालिया बजाने साथ ही रात भर श्रद्धालुओ को बांधे रखा। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, शम्भु मिश्रा, सीताराम गुर्जर, तेजकरण सोनी, कुमुद जैन, जगदीश प्रसाद सोनी, भॅवर लाल महावर सहित अनेक सदस्यो ने कलाकारो का स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।