राजा मेडी व्यक्ति के अपहरण के मामले में दो कुख्यात ईनामी नेहरु मीना व कुंजी मीना को किया गिरफ्तार-गंगापुर सिटी

राजा मेडी व्यक्ति के अपहरण के मामले में दो कुख्यात ईनामी नेहरु मीना व कुंजी मीना को किया गिरफ्तार-गंगापुर सिटी

वजीरपुर थाना क्षेत्र में राजा मेडी नामक व्यक्ति के एक अपहरण के मामले में पुलिस ने दो कुख्यात ईनामी आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनो आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां 15 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौपा गया है।पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि ईनामी आरोपित नेहरु मीना पुत्र लोहडे राम मीना निवासी मीना बडौदा थाना वजीरपुर (सवाई माधोपुूर) व दूसरा आरोपित कुंजी लाल मीना पुत्र बनवारी लाला मीना निवासी खण्डीप थाना वजीरपुर को पंजीबद्ध राजा मेडी नामक व्यक्ति को अपहरण के मामले मे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि आरोपित नेहरु मीनाके विरुद्ध हत्या,हत्या करने के प्रयास, मारपीट अपहरण,लूट वाहन चोरी के करीब एक दर्जन से अधिक प्रकरण विभिन्नथानों में दर्ज है। तथा आरोपित कुंजी लाल मीना के विरुद्ध करीब डेंढ़ दर्जन से अधिक अपहरण , मारपीट, व वाहन चोरी प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोंपित नेहरु मीना पर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा दो हजार रुपए का ईनाम घोषित है। तथा पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व द्वारा ीाी आरोपित कुंजी लाल मीना पर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ने दो हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ है।
;नेहरु मीना द्वारा कारित घटनाओं का विवरण
पुलिस उपाधीक्षक कालू राम मीना ने बताया कि 16 नवंबर 2020 को ग्राम छोटी उदेई थाना पीलोदा क्षेत्र में आरोपित नेहरु मीना ने अपने साथी प्रेमराज , नागराज,अमित उर्फ चिलवा उर्फ छोटू जोगी, रजनीश मीना, सुमेर सिंह जाटव आदि के साथ मिलकर बीकेश मीना हत्या कांड को भी अंजाम दिया गया था। जो कि जिले में यह हत्याकांड चचॢत था। उन्होंने बताया कि नेहरु मीना 15 जुलाई 2019 को थाना वजीरपुर के सामने एक्सीडेन्ट की घटना में मदनमोहन शर्मा नामक व्यक्ति की मृत्यु के बाद वजीरपुर थाने के सामने लोगों द्वारा की गई आगजनी , तोडफोड व पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना का मुख्य आरोपित है।उन्होंने बताया कि नेहरु मीना ने 24 फरवरी 2019 को ािाना खोनागोरियान जिला जयपुर पूर्व इन्द्रा गांधी नगर सैक्टर में अपने उसेस्त राहुल मीना निवासी सुरेर पाडली थाना मेहन्दीपुर बालाजी जिला दौसा की अपने साथी दीपक मीना निवासी मीना बडौदा व सागर मीना निवासी परीता के साथ मिलकर गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में नेहरु मीना जयपुर पुलिस का मोस्ट वान्टेड अपराधियों में शामिल है। इसके अलावा नेहरुर गंगापुर सिटी में पूर्व में एक मारपीट के प्रकरण में न्यायालय द्वारा स्टेण्डिग वारन्टी है।जबहिक कुंजी लाल मीना के विरुद्ध अपहरण मारपीट व वाहन चोरी के डेढ़ दर्जन प्रकरण जयपुर व सवाई माधोपुर में दर्ज है। पुलिजस ने बताया कि कुंजी को वजीरपुर के अपहरण काण्ड में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी; केि निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के सुपरवीजन में राजस्थान के विभिन्नजिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश पंजाब, हरियाणा दिल्ली आदि राज्यों में तलाश के लिए अलग-अलग टीम गठित कि गई थी।
https://youtu.be/rruI6-cIlxM