विधुत कटौती से आम जनजीवन अस्त व्यस्त खण्डार

विधुत कटौती से आम जनजीवन अस्त व्यस्त
खण्डार 14 मार्च। उपखंड मुख्यालय पर लंबे समय से विद्युत कटौती को लेकर स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
समाजसेवी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि दो-तीन दिनों से करीब 6 घंटे से अधिक की विद्युत कटौती हो रही है। जिसके कारण सरकारी ऑफिसों पर ई मित्र सेवाएं, पेयजल सप्लाई, सहित अनेक व्यापारिक गतिविधियां एवं घरेलू कार्य भी बाधित हो रहे हैं। गर्मी के पूरी तरह से आने से पहले ही बिजली की इस कटौती से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायतों के बाद भी इस समस्या का कोई समधान नहीं हो रहा है। पीड़ित आम जनता ने अब राजस्थान सरकार से विद्युत कटौती समस्या के स्थाई निस्तारण के लिए गुहार लगाई है।