नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है कोरोना से बचाव के लिए जागरूक

नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है कोरोना से बचाव के लिए जागरूक
जागरूकता पैम्फलेट का किया वितरण
सवाई माधोपुर, 15 मार्च। राज्य सरकार द्वारा कोरोना के विरूद्ध संचालित कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान नये परिप्रेक्ष्य में संचालित किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत मुख्यमंत्री के संदेश लिखे पैम्फलेट का वितरण कर लोगों को सावधानियां बरतने का आग्रह किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा संग्रहण एवं अन्य वाहनों के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों के द्वारा घर-घर पम्पलेट वितरित कर कोरोना से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया एफ.एम. रेडियो एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लोगों को प्रोटोकॉल की पालना के लिए आग्रह किया जा रहा है। निर्धारित प्रोटोकॉल के बार-बार उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जायेगा। नगर परिषद आयुक्त ने आमजन से कोरोना प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पालना करने की अपील कि है।