ग्रामवासियों ने लगाया जन सुविधाओं से वंचित करने का आरोप खण्डार

ग्रामवासियों ने लगाया जन सुविधाओं से वंचित करने का आरोप-खण्डार
क्षेत्र की दुमोदा ग्राम पंचायत के हिन्दवाड़ ग्राम के ग्रामवासियों ने प्रशासन पर ग्राम के लोगों को आम जन सुविधाओं से भी वंचित करने का आरोप लगाया है।
हिन्दवाड़ ग्राम के लोगों ने बताया कि हमारे ग्राम को सरकार द्वारा विस्थापन कर दिया गया। लेकिन इसे कुछ लोगों ने स्वीकार किया और कुछ ने अभी तक स्वीकार नहीं किया। साथ ही लोगों ने सरकार से कोई मुआवजा भी नहीं लिया है। चुनावी दौर में हम लोग वोटिंग भी कर रहे हैं। सरकारी दस्तावेजों में अभी तक भी हमारी मान्यता यहां की ही चल रही है। उसके पश्चात भी हमारे ग्राम के मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त एवं कच्चे पढ़े हुए हैं। गांव में भयंकर पेयजल संकट बना हुआ है। ग्राम वासियों को विद्युत सुविधा भी पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हो रही है। इस प्रकार से हम लोगों को सरकारी योजना खाद्य सुरक्षा, वृद्ध पेंशन, छात्रवृत्ति, जननी सुरक्षा, पीएम आवास योजना एवं नरेगा में 100 दिन का श्रमिक कार्य जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है। हिन्दवाड़ के ग्राम वासियों ने राजस्थान सरकार से गांव के लोगों ने आम जन सुविधाऐं तथा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है।