Sawai Madhopur : जनसुनवाई में आए परिवादों की संवेदनशीलता की सुनवाई सतर्कता के 25 प्रकरणों पर हुआ विचार-विमर्श

सवाई माधोपुर, 17 नवम्बर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बैठक में सतर्कता के 25 प्रकरणों पर विचार-विमर्श हुआ तथा परिवादियों की विधिवत सुनवाई की गई। कुछ प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित किए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम कपिल शर्मा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मीना आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं:- जनसुनवाई में पंचायतराज के 6, शिक्षा विभाग, राजस्व, पुलिस, जिला परिषद्, नगर परिषद्, एलआर के, विद्युत विभाग के, डीएसओ के, रूडिप के, रोजगार कार्यालय के, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 50 से अधिक प्रकरणों को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई द्वारा पूर्ण संवेदनशीलता से सुना और संबंधित अधिकारियों को परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने बौंली के गुडला नदी गांव में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर चारागाह भूमि को सरकारी कब्जे में लेने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रदान किए।
फोटो कैप्शन:- 17 पीआरओ 1 जनसुनवाई करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।
—000—