कलेक्ट्रेट पर किसानों के पड़ाव के 61वें दिन 56 वें गांव ने दिया धरना

कलेक्ट्रेट पर किसानों के पड़ाव के 61वें दिन 56 वें गांव ने दिया धरना
सवाई माधोपुर 16 मार्च। जिले में किसान आंदोलन गांव गांव पसर रहा है। गांव के किसान अपना फसली काम धंधा छोड़कर किसान आंदोलन में जुटे हैं। भूप्रेमी परिवार संगठन पड़ाव स्थल पर 61 वें दिन 56वें गांव के रूप में दोन्दरी गांव के किसानों-नौजवानों ने ट्रेक्टर रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन संबोधित करते हुए सराउद्दीन उपसरपंच ने कहाँ कि किसानों को डर है कि तीनों कृषि कानून किसानों को जमीनहीन कर देंगे। राशन की दुकानें बंद हो जाएगी। किसानों की फसल का दाम सही नहीं मिलेगा। गेहूं के भाव 10 गुना बढ़ जाएगा। आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा। भुखमरी, काला बाजारी और मांग पूर्ति का सिद्धांत गड़बड़ा जाएगा। किसान और उनका परिवार पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएंगे। इसी तरह लियाकत हाजी, समीर हाजी, अनवर हाजी, मंजूर मेंबर, इकबाल किसान नेता, आसिफ अली, मुफीद खान, वसीम खान, कालू मौलाना, अल्ताफ, कलाम खान, आसिफ, इकराम, फिरोज खान, गफूर अहमद आदि ने भी विचार व्यक्त किये। भूप्रेमी परिवार संगठन के अबसार भूप्रेमी, प्रेमराज हिन्दवाड़, जयनारायण चैधरी, शंकर पीलोदा, रामसहाय बिलोपा, भवानी घुड़ासी आदि ने विचार व्यक्त किये।