23 मार्च को शहीदों को देंगे श्रृद्धाजंलि

23 मार्च को शहीदों को देंगे श्रृद्धाजंलि
सवाई माधोपुर 16 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 12 मार्च से ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 23 मार्च को जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रम आयोजित कर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर युवा पीढी को उनके जीवन और आदर्षों से अवगत करवाया जायेगा।
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, श्रद्धांजलि एवं काॅलेज कैम्पस मंे काव्य गोष्ठी, विचार गोष्ठी का आयोजन करवाया जायेगा।
नेहरू युवा केन्द्र, युवा बोर्ड की ओर से शहर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के चित्रों की झांकी निकाली जायेगी। स्कूली षिक्षा विभाग की ओर से शहीदों की जीवनी पर विद्यार्थियों द्वारा निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा।