जनाधार या भामाशाह कार्ड दिखाने पर मिलेगा इलाज

जनाधार या भामाशाह कार्ड दिखाने पर मिलेगा इलाज

आयुष्यमान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का उठाएं लाभ-गंगापुर सिटी
आयुष्यमान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जनाधार या भामाशाह कार्ड दिखाने पर ही मिल पाएगा। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थी को अस्पताल में जन आधार कार्ड बताना होगा। इसके आधार पर स्वास्थ्य मार्गदर्शन पात्रता की जांच करेगा एवं मरीजों के इलाज के लिए बीमा कंपनी से ऑनलाइन ही मंजूरी ली जाएगी।इस आधार पर मरीजों को निशुल्क इलाज मिलेगा।चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योजना में खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े एवं एसईसीसी के लाभार्थी पात्रता रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भामाशाह कार्ड,जन आधार कार्ड की पंजीयन रसीद अथवा कार्ड नंबर बताने पर भी लाभ मिल सकेगा। सभी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल एवं सामान्य चिकित्सालय और निधि योजना से जुड़े गए हैं। निर्धारित पैकेज में लाभार्थी के लिए समस्त सुविधाएं कैशलैस होगी अस्पताल किसी भी रूप में मरीज से कोई भी राशि वसूल नहीं कर सकते है।
5 साल के कम उम्र के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन जरूरी नहीं:
जानकारी के अनुसार बीमित परिवार के सभी सदस्यों की बीमा से पूर्व की भी समस्त बीमारियों को कवर किया जाएगा। 1 वर्ष तक की आयु के बच्चों का जनाधार में नाम होना आवश्यक नहीं है। वही 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का बायोमेट्रिक सत्यापन होना आवश्यकता नहीं है।ब्लॉक सीएमएचओ बत्ती लाल मीना ने बताया कि बीमा योजना में 1576 प्रकार की बीमारियां कंवर की जा रही है। इसमें से 57 पैकेट ऐसे हैं जिनका लाभ सिर्फ सरकारी अस्पतालों में मिलेगा। उन्होंने बताया कि बीमा योजना में कोविड और डायलसिस को भी शामिल कर दिया है। साथ ही मरीज के वॉलेट सीमा तक नि:शुल्क इलाज का लाीा बीमा कंपनी देगी।