Gangapur City : प्रदेश के उचित मूल्य दुकानदारों के लिए सम्मानजनक मानदेय का निर्धारण व अन्य मांग को लेकर दिया ज्ञापन।

Gangapur City : प्रदेश के उचित मूल्य दुकानदारों के लिए सम्मानजनक मानदेय का

निर्धारण व अन्य मांग को लेकर दिया ज्ञापन।

प्रदेश के उचित मूल्य दुकानदारों के लिए सम्मानजनक मानदेय का निर्धारण किया जाए व राजस्थान कांटेक्टचुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 में सम्मिलित कर नियमितीकरण करने की मांग

गंगापुर सिटी I राशन विक्रेता संघ गंगापुर सिटी के अध्यक्ष बनवारी लाल जोशी ने बताया कि देश में उचित मूल्य दुकानदारों को केरल राज्य में कमीशन के साथ-साथ मानदेय लागू है और हाल ही में गुजरात राज्य सरकार द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों को 20 हजार मासिक मानदेय देने पर कैबिनेट बैठक में सहमति दी है I यदि यह लागू किया जाता है तो गुजरात देश का दूसरा राज्य होगा I मिडिया प्रभारी मनोहर लाल गुप्ता ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों की आर्थिक स्थिति दयनीय है I वर्तमान में विसंगतियों से परिपूर्ण देय कमीशन से उचित मूल्य दुकानदारों के परिवारों का भरण पोषण करना कठिन हो गया है I वर्तमान में अधिकांश उचित मूल्य दुकानदार के ₹3000 से ₹5000 तक का कमीशन बन रहा है जो कि पूरे माह दुकान खोलकर गेहूं का वितरण करता है I प्रदेश के सभी उचित मूल्य दुकानदार चाहते हैं कि इस कमीशन प्रथा को बंद किया जाए व राज्य सरकार द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों के लिए मानदेय की व्यवस्था लागू की जाए I प्रदेश की खाद्य सुरक्षा योजना में लगातार गेहूं का आवंटन लगभग 216498.324 मेट्रिक टन वितरण किया जा रहा है I जिस पर राज्य सरकार द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों को कमीशन के रूप में 27497905/- रूपये का भुगतान लगभग प्रतिमाह किया जा रहा है I प्रदेश में 26992 उचित मूल्य दुकानदार कार्यरत है I उपर्युक्त कमीशन राशि को समान रुप में बांटा जाए तो प्रति उचित मूल्य दुकानदार को लगभग 10 हजार रुपए मिलते हैं I यदि राज्य सरकार ₹10000 मानदेय को लागू करती है तो अलग से बजट राशि की कोई अतिरिक्त आवश्यकता लगभग नहीं होगी I वर्तमान महंगाई को देखते हुए उचित मूल्य दुकानदारों को घर चलाने हेतु लगभग ₹20000 मासिक मानदेय का होना आवश्यक है I इसलिए राज्य सरकार से मांग करते हैं कि राजस्थान में उचित मूल्य दुकानदारों के लिए मानदेय व्यवस्था लागू की जाए I
अन्य मांगे – 1. एफपीएस डीलर को 2% राशि का छीजत का प्रावधान किया जाए I
2. 15.21 रुपए प्रति कुंटल पोश मशीन की कटौती की जा रही है उसे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए I
3. पोस मशीन में जो नेटवर्क प्रॉब्लम है उसे दुरुस्त करवाया जाए
इन विभिन्न मांगों को लेकर उचित मूल्य दुकानदारों ने एसडीम को ज्ञापन सौपा I
ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र गुप्ता, करण लोधा, मनोहर गुप्ता, राधा गुप्ता, मनसूर अली, राजेश कुमार, रमेश जैन, रवि गुप्ता, बृजमोहन माली, रफीक मोहम्मद, कैलाश चंद सिंघल,विजय माली, लक्ष्मण लाल, इरशाद शहीद कई अन्य राशन डीलर मौजूद रहे I

यह भी पढ़ें :   Gangapur City : चोर चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, जमकर हुई पिटाई।