Sawai Madhopur : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आज गंगापुर सिटी में करेंगे विकास एवं उन्नयन कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास

सवाई माधोपुर, 23 नवम्बर। माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत 24 अक्टूबर को प्रातः 11ः15 बजे 38 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले गंगापुरसिटी जिला अस्पताल का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री राजस्थान की सड़क उन्नयन कार्यो के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्टेट हाईवे 25 से नेशनल हाइवे 11बी ल्हावाद, सोप, खिदरपुर, उदेई खुर्द, छान, जीवली, रामपुरा एवं कुडगावं की 20 करोड़ रूपए की लागत से 17.90 किमी, लम्बी सड़कों के विकास एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में सर्व समाज द्वारा जन सहयोग से स्थापित महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति का अनावरण भी मुख्यमंत्री महोदय के कर कमलो द्वारा किया जाएगा। दो करोड़ 28 लाख 48 हजार रूपए की लागत से निर्मित पुलिस थाना हाजा गंगापुर सिटी के नए भवन का लोकार्पण तथा विभिन्न विकास एवं उन्नयन कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे।
—000—
जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
सवाई माधोपुर, 23 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में बुधवार को जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर से किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि खेल शारीरिक और मानसिक व्यायाम के लिए आसान व आरामदायक तरीका है। यह व्यक्तित्व के वृद्धि तथा विकास के साथ देश के लिए भी उपयोगी होता है। नियमित रूप से खेलने के लाभ और महत्व को कभी भी अनदेखा नही किया जा सकता। खेल व्यक्ति को अच्छी भावना प्रदान करता है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक किया जाएगा। जिसमें खेल-कूल प्रतियोगताओं में होने वाले टेबिल-टेनिस, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड, 200 मीटर, 400 मीटर दौड, लोंग जम्प, हाई-जम्प, कबड्डी, फुटबाल, वॉलीबाल, बॉस्केटबाल आदि खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
इसके साथ ही जिला स्तर पर आयोजित होने वाले खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभागीगण कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूली विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जिला स्तर पर होने वाले खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेताओं के निर्धारण में सेवानिवृत्त, सरकारी अधिकारी, शिक्षकों का भी स्वैच्छिक सेंवाओं के रूप में सहयोग लिया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रतियोगितावार प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी (शारिरीक शिक्षा) विजयराम मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर घनश्याम बैरवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर के प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहू, व्याख्यता पवन जैन, व्याख्याता रामधन बैरवा सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 23 पीआरओ 1 जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागी।
—000—
21 पात्र व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु ऋण वितरित
सवाई माधोपुर, 23 नवम्बर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत नगर परिषद् गंगापुर सिटी के माध्यम से प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों को ऋण वितरण के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा कॉलेज रोड शाखा द्वारा शिविर आयोजित किया गया है।
जिला प्रबंधक रामेन्द्र कुुमार शर्मा एवं प्रियंका पाठक ने बताया की इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बेरोजगार युवक, स्ट्रीट वेण्डर एवं असंगठित क्षैत्र के व्यक्तियों को 50 हजार रूपए का ब्याज मुक्त ऋण राज्य सरकार द्वारा बैंको के माध्यम से दिलवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ऋण वितरण हेतु एक दिवसीय शिविर आयोेजित किया गया। शिविर में प्राप्त आवेदनों से 21 पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाया गया। ऋण वितरण कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा सवाई माधोपुर के क्षैत्रीय प्रमुख रामअवतार पालीवाल के द्वारा लाभार्थियों को ऋण राशि का चैक एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सुभाष अग्रवाल, शाखा प्रबन्धक रॉजीव बैरवा, रवि स्वणकार सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 23 पीआरओ 2 लाभार्थी को ऋण राशि का चैक एवं स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए।
—000—