SawaiMadhopur : पंचायतीराज शिक्षक संघ के बूंदी प्रांतीय अधिवेशन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित 

SawaiMadhopur : पंचायतीराज शिक्षक संघ के बूंदी प्रांतीय अधिवेशन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर-राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में चंद्रा एकेडमी में आयोजित की गई जिसमें प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन बूंदी में 25 नवंबर को सवाई माधोपुर जिले से शिक्षकों का अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया। । संघ के प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्र सिंह आमेरा ने बताया कि शैक्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, खेलमंत्री, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। सवाई माधोपुर जिले के सभी ब्लॉकों से बड़ी संख्या में शिक्षक 25 नवंबर को बूंदी प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होंगे। जिला प्रतिनिधि कन्हैया लाल सैनी ने बताया कि प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन के दौरान खुला सत्र आयोजित कर शिक्षकों की मांगों पर मंथन कर सरकार को निराकरण हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए जाएंगे। जिला संरक्षक हरिशंकर गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक हित में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए अधिक संख्या में बूंदी पहुंचने की अपील की, साथ ही प्रांतीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सवाई माधोपुर जिले के सभी ब्लॉकों में शिक्षकों से संपर्क करते हुए अधिक से अधिक संख्या में 25 नवंबर को बूंदी प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचने का आह्वान किया। बैठक में जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर, गिर्राज वर्मा, मोहम्मद निजाम, घनश्याम गुर्जर, भजन लाल वर्मा, मोहसिन खान, सुरेंद्र सिंह आमेरा, संजू कंवर, अंकिता कंवर, रूबी जादौन आदि शिक्षक नेताओं ने भाग लेकर अधिक से अधिक संख्या में बूंदी प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचने का संकल्प लिया।