विधिक सेवाओं एवं लोक अदालत का प्रचार करेगी वैन बामनवास

विधिक सेवाओं एवं लोक अदालत का प्रचार करेगी वैन
बामनवास

विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार एवं तत्वाधान में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, बाल विवाह रोकथाम, लोक अदालत एवं विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन को तालुका विधिक सेवा समिति बामनवास अध्यक्ष एवं न्यायिक सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चंदेल ने इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता एवं आमजन को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण होने वाले प्रकरणों के कानूनी फायदों की जानकारी भी प्रदान की। चंदेल ने बताया कि मोबाइल वैन 17 मार्च को तालुका बामनवास में, 18 मार्च को पिपलाई मुख्य बाजार खेड़ी मुख्य मार्ग सीतापुरा कोहली प्रेमपुरा और 19 मार्च को बिछोछ अटल सेवा केंद्र बंजारी एवं मांदल गांव सार्वजनिक स्थान चांदन होली, 20 मार्च को सीतोड़ भट्टा एवं कोयला अटल सेवा केंद्र राधेकी सार्वजनिक स्थान आदि गांव में जाकर लोगों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगी।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार जोशी बनवारी लाल बंजारा जगदीश प्रसाद शर्मा शहाबुद्दीन साहब योगेश शर्मा लक्ष्मीकांत शर्मा लालू राम शर्मा सहित पक्षकारान व न्यायालय के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।