जल जीवन मिशन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बामनवास

जल जीवन मिशन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बामनवास 17 मार्च। राजीव गांधी सेवा केंद्र सुंदरी पर ग्राम पंचायत की सरपंच व ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की अध्यक्ष सूरज बाई मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सुंदरी, मीणा ठीकरी एवं रामसिंहपुरा की ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति का जल जीवन मिशन के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा गया।
शिविर में विभाग के सहायक अभियंता घनश्याम मीणा व कनिष्ठ अभियंता हेमंत कुमार मीणा और डब्ल्यूएसएसओ वीडब्ल्यूएससी के गठन और उनके दायित्व कर्तव्य वीडब्ल्यूएस द्वारा पेयजल योजना के संचालन संधारण हेतु भूमिका और संधारित किए जाने वाले रिकॉर्ड के बारे में तथा पानी की उपलब्धता गुणवत्ता तथा रसायनिक व वैलेरिया लॉजिकल घटकों व जांच के बारे में तथा पंचायतों के गांव में उपलब्ध पानी की गुणवत्ता, गांव में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजना से राशि 414.09 लाख रुपए के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।