थानाधिकारी ने ली बच्चों की क्लास-बहरावण्डा खुर्द

थानाधिकारी ने ली बच्चों की क्लास
अनुशासन के बिना शिक्षित होने का कोई औचित्य नहीं
बहरावण्डा खुर्द 17 मार्च। कस्बे में स्थित गौरव शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को खण्डार थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने छात्र छात्राओं की क्लास ली तथा अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
थानाधिकारी ने विद्यार्थियों से कहा कि अनुशासन ही सफलता की पहली कुंजी है अगर जीवन मे कोई सफलता प्राप्त करनी है तो आपको अनुशासित रहना होगा। अगर आप बिना अनुशासन के शिक्षित भी हो जाएगें पर जीवन मे शिक्षित होने का कोई मतलब नही है। साथ ही उन्होंने छात्र जीवन मे मोबाईल के दुष्परिणाम भी छात्र छात्राओं बताए एवं बेवजह मोबाइल नही चलाने की शपथ भी दिलाई।
खण्डार थानाधिकारी ने छात्र छात्राओं को उनकी जीवनी बताते हुए कहा की मैने भी शिक्षक से नौकरी की शुरूआत की लेकिन मेरे मन में वर्दी पहनने का जुनून था। ऐसे ही आपके मन मे भी कुछ बनने के इरादे होने चाहिए और उसी के अनुसार लक्ष्य की ओर आगे बढ़ जाना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं को कुछ टिप्स दिए ओर सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मानसिंह गुर्जर, लेखराज जाट, यादव प्रसाद महावर, महेश परिड़वाल, मदन बैरवा सहित विद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद थे।