खंडार उपखंड मुख्यालय पर आंगनवाड़ी केंद्र डी पर सुखी खाद्य सामग्री का वितरण

खंडार उपखंड मुख्यालय पर आंगनवाड़ी केंद्र डी पर सुखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है।

खंडार उपखंड मुख्यालय पर आंगनवाड़ी केंद्र डी पर जीरो से 5 साल तक के शिशु एवं गर्भधात्रीऔ को सूखी सामग्री वितरण की गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला बैरवा, सहायिका सुनीता बैरवा, आशा सहयोगिनी श्यामा मथुरिया, आदि ने बताया कि हमारे आंगनवाड़ी केंद्र डी पर 6 किलो चने की दाल एवं 2 किलो 500 ग्राम गेहूं आदि सामग्री का वितरण किया गया है। सरकार के आदेश अनुसार जिन धात्री एवं शिशुओं के नाम रजिस्टर्ड है। उन सभी को ही खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है।

यह भी पढ़ें :   सड़क पर पानी गोठ ग्राम पंचायतगोठ ग्राम पंचायत

देखें वीडियो 👇👇👇👇