नगर पालिका आयुक्त गंगापुर को कारण बताओ नोटिस

जन्म-मृत्यु पंजीयन में पैंडेन्सी पर यूडीसी को 17 सीसीए की चार्जसीट एवं नप आयुक्त गंगापुर को कारण बताओ नोटिस
सवाई माधोपुर, 18 मार्च। जन्म मृत्यु पंजीयन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा के दौरान गंगापुर नगर परिषद में 1373 जन्म, एक मृत्यु एवं 3 विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन पैंडिंग हैं। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया तथा जन्म मृत्यु पंजीयन नगर परिषद गंगापुर के प्रभारी यूडीसी मनमोहन को 17 सीसीए में चार्जसीट देने तथा नगर परिषद आयुक्त गंगापुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीयन महत्वपूर्ण कार्य है। जिले जन्म मृत्यु पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 229, नगर निकाय स्तर पर 2 एवं 49 चिकित्सा संस्थानों पर पंजीयन का कार्य किया जाता है। बैठक में ई मित्र एवं मोबाइल एप पंजीयन के बाद जारी किए गए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रगति समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र में पंजीकृत बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से बनवाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी सतीश सहारिया, नगर परिषद आयुक्त सवाई माधोपुर रविन्द्र यादव, एडीईओ मंजू जैन, एजाज खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।