कार्मिक कार्य व कार्यालय को करें व्यवस्थित – सीएमएचओ

कार्मिक कार्य व कार्यालय को करें व्यवस्थित – सीएमएचओ
सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। जिला कलक्टर ने सवाई माधोपुर में पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के सभी विभागों से मुलाकात की साथ ही चिकित्सा विभाग के मुखिया डाॅ तेजराम मीना सहित अधिकारियों की सामान्य बैठक ली उन्होंने विभाग के अधिकारियों से परिचयात्मक मुलाकात की, विभाग के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी ली व विभाग संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
बैठक के बाद इसी संबंध में डाॅ तेजराम मीना ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों की सामान्य बैठक ली व जिला कलक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर ने कार्यालयों का निरीक्षण में पाया कि कार्यालयों की आंतरिक साज सज्जा, व्यवस्था और रख रखाव पर कार्मिको का ध्यान नहीं है व कार्यालयों का रख रखाव पुराने तरीके से किया जा रहा है। टूटा हुआ फर्नीचर, अनुपयोगी रिकाॅर्ड, पुराना सामान, पुराने पोस्टर्स आदि सामान तितर बितर व अव्यवस्थित रूप से पड़े हुए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यालयों का ऐसा हाल देखकर उस कार्यालय की कार्य पद्धति का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। इसलिए सभी कार्यालय की आंतरिक व बाहरी साज सज्जा को और अधिक व्यवस्थित करने पर ध्यान दिया जाए।अव्यवस्थित पत्रावलियों एवं अन्य सामानों को व्यवस्थित करें, अनुपयोगी सामान व कबाड को छंटनी कर निस्तारण करवाएं, जो रिकार्ड काम में नहीं आ रहे उन्हें अलग कक्ष में रखवाएं। प्लांटेशन करवाएं पौधों के चारों ओर ट्री गार्ड लगवाएं। बजट उपलब्ध है तो कार्यालय में कोई छोटी मोटी टूट फूट है तो उसकी मरम्मत करवाएं सफाई, पुताई करवाएं। फर्नीचर टूटे हैं तो मरम्मत करवाएं। जहां लोग गंदगी फैलाते हैं थूंकते हैं वहां डस्टबिन व थूकदान रखवाए जाएं।
डाॅ मीना ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना अगले सात दिवस में करवा कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी ताकि उसका आंकलन किया जा सके। साथ ही डाॅ मीना ने स्वास्थ्य भवन के सभी कार्मिको को निदेश्किार्यालय की साजसज्जा, कार्यशैली सुधारने, अनुपयोगी सामान को हटाने, कार्यालय समय पर आने व अपना कार्य अपडेट रखें।
साथ ही उन्होेने कहा कि कार्यालय परिसर में गुटखा सिगरेट का सेवन नहीं किया जाए व करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी, एवं सभी समय पर कार्यालय आएं व समय पर कार्यालय छोडें। औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने वाले कार्मिको पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।