बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को लगातार छठवीं बार मिला टेक्नोलोजी बैंक ऑफ दी ईयर पुरस्कार

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को लगातार छठवीं बार मिला टेक्नोलोजी बैंक ऑफ दी ईयर पुरस्कार
सवाई माधोपुर 18 मार्च। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा बेहतर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर ग्राहकों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए ग्रामीण बैंको की श्रेणी में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को लगातार छठवीं बार राष्ट्रीय स्तर पर टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ दी ईयर और सर्वोतम डिजिटल वित्तीय समावेशन हेतु लगातार दूसरी बार प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया है। बेहतर साइबर सुरक्षा तकनीकी के लिए भी बैंक को द्वितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में अजय प्रकाश साहनी, सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौधौगिकी मंत्रालय, आईबीए चेयरमैन, राजकिरन राय, एमडी और सीईओ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सुनील मेहता, सीईओ आईबीए, डॉ. दीपक फाटक, ज्यूरी हैड और प्रोफेसर आईआईटी मुंबई ने ये पुरुस्कार बैंक अध्यक्ष आर सी गग्ग्ड़ को प्रदान किए।
बैंक द्वारा तकनीकी क्षेत्र मे किए गए कार्यों जैसे एनपीए ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम, रीटेल लोन और केसीसी लोन ऑटोमेशन का कार्य, पीएफएमएस मैनेजमेंट और सीकेवाईसी हेतु बैंक को यह सम्मान मिला है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मे नेटवर्क, तकनीकी और न्यून डिजिटल साक्षरता के बावजूद बैंक ने आईएमपीएस, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और भीम के माध्यम से आम जन तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाई है।
वित्तीय समावेशन के क्षेत्र मे बैंक द्वारा डिजिटल संशाधनों का उपयोग करते हुये 861 शाखाओं और 4500 से अधिक बैंक मित्रों के माध्यम से गैर बैंकिंग क्षेत्रों को बैंक से जोड़ते हुए डोर टु डोर बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराई गई है। बैंक नई नई तकनीकों के माध्यम से सामाजिक दूरी की अनुपालना करते हुए वित्तीय साक्षरता को प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुंचा रहा है। बैंक चालू वित्तीय वर्ष मे 6 लाख और अभी तक 23 लाख से अधिक ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ चुका है।
बैंक सावधि जमाओ पर ग्राहको को विशेष ब्याज दर की सुविधा दे रहा है। रीटेल लोन सेगमेंट मे भी विभिन्न छूटों के साथ हाउसिंग, वाहन और व्यापार ऋणों मे भी 31 मार्च तक ग्राहकों हेतु विशेष अभियान चला रखा है।