नगर परिषद में नहीं हुई सुनवाई तो पार्षद ने ही लगवाया नाले पर जाल

नगर परिषद में नहीं हुई सुनवाई तो पार्षद ने ही लगवाया नाले पर जाल
सवाई माधोपुर 18 मार्च। जिला मुख्यालय के बम्बोरी चैराहा, खेरदा पर एक नाले के उपर का जाल करीब दो माह पूर्व चोरी हो जाने के कारण जनता को बिना के जाल रास्ते से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस पर वार्ड पार्षद नीरज मीना, राम सिंह गुर्जर ने नगर परिषद अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया। लेकिन सन्तोष जनक जवाब न मिलने तथा इसमें करीब पचास हजार का खर्चा बताने पर नीरज ने इसमें मात्र 4 हजार का खर्चे की बात की। लेकिन फिर भी नगर परिषद से समस्या का समाधान नहीं करवाया गया तो पार्षद नीरज ने स्वयं के प्रयायों से जाल तैयार करवाकर रात नाले पर जाल लगाने से लेकर उसकी सीमेंट गिट्टी रोड़ी तक खुद अपने हाथों से ही लगा दिया। इस जनहित के काम के लिए कांग्रेस पार्षद रामजीलाल गुर्जर ने भी सहयाग किया। इस कार्य में मेघराज, मुकेश, मोनू, सत्यनारायण ने योगदान दिया।