Sawai Madhopur : प्रभारी मंत्री ने की विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

सवाई माधोपुर, 3 दिसम्बर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्रदान करना है। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं को जन कल्याण्कारी बताते हुए कहा कि गांव देहात के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त इलाज एवं मुफ्त जांच का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में हार्ट, कैंसर, न्यूरो, कोविड, बलौक फंगस जैसी गंभीर बीमारियों एवं कॉकलियर इम्प्लांट, बौन-मैरो ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट, घुटना प्रत्यारोपण और डायलिसिस जैसे महंगे इलाज भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने 31 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जुडवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए।
प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले में किए जा रहे सड़क व अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को उचित प्रगति न लाने पर असंतोष जाहिर करते हुए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिले में आरएसआरडीसी द्वारा किए जा रहे मेडिकल कॉलेज निर्माण में धीमी प्रगति रहने पर संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने के साथ-साथ मिशन के अन्तर्गत नलकूप डालने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में खोदी गई सड़कों का उच्च गुणवत्ता युक्त मरम्मत करने का कार्य करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रामखिलाड़ी मीना, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीताराम मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 3 पीआरओ 1 एवं 2 राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव।
—000—
दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्राथमिकता से योजनाएं लाएगी सरकार
जिला स्तरीय विश्व विकलांगता दिवस समारोह आयोजित
सवाई माधोपुर, 3 दिसम्बर। विशेष योग्यजन विकास समिति सवाई माधोपुर द्वारा प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विश्व विकलांगता दिवस समारोह शनिवार को डीपीएस स्कूल के सामने स्थित मैदान में आयोजित हुआ।
प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए जिले में किए जा रहे पुण्य कार्यो के लिए संस्थानों व व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार दिव्यांगों के भावना के अनुरूप उनके कल्याण के लिए निस्वार्थ भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार अपने आगामी बजट में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्राथमिकता से योजनाएं लेकर आयेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की उप निदेशक मीना आर्य ने बताया कि विश्व दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में 19 दिव्यांजनों को ट्राईसाइकिले, 4 दिव्यांजनों को व्हीलचैयर, 5 दिव्यांजनों को बैसाखी वितरित की गई। वहीं निदेशालय विशेष योग्यजन के द्वारा जिले के हेमन्त मीना, राकेश कुमार बैरवा को राज्य स्तर पर सम्मानित नहीं किया जा सका उनका सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रभारी मंत्री के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करवाया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण अनिल डोरिया, विशेष योग्यजन विकास समिति के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल बैरवा, कोषाध्यक्ष अमर सिंह मीना, धर्मसिंह मीना, देवी सिंह मीना सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 3 पीआरओ 3 समारोह को सम्बोधित करते जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव।
फोटो कैप्शन:- 3 पीआरओ 4 प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते जिला प्रभारी मंत्री।
—000—
खाद के स्टॉक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा
सवाई माधोपुर, 3 दिसम्बर। सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक केदार मल मीना ने जिले के कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में खाद के स्टॉक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। निरीक्षण के दौरान कुस्तला जीएसएस में यूरिया के 335 कट्टे स्टॉक में है। जिन्हें शीघ्र वितरण करवाने के निर्देश संबंधित को प्रदान किए। पांचोलास जीएसएस में राशन कार्ड में एन्ट्री कर प्रति किसान दो कट्टे का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान गम्भीरा जीएसएस समिति के 460 कट्टे व्यवस्थापक की चुनाव में ड्यूटी होने के कारण 5 दिसम्बर तक नियमानुसार खाद वितरण करवाने के लिए निर्देशित किय।
प्रबन्ध निदेशक ने गम्भीरा जीएसएस समिति के व्यवस्थापक की चुनाव में ड्यूटी होने पर गम्भीरा जीएसएस समिति के 460 कट्टों का वितरण 5 दिसम्बर तक नियमानुसार खाद वितरण करवाने के लिए निर्देशित किय।
—000—
अमरूदों की दैनिक आवक भाव की सूचना
सवाई माधोपुर, 3 दिसम्बर। कार्यालय कृषि उपज मण्डी सवाई माधोपुर द्वारा चकचैनपुरा अमरूद मण्डी सवाई माधोपुर में अमरूदों की दैनिक आवक भाव की सूचना जारी की गई है।
कृषि उपज मण्डी सवाई माधोपुर सचिव प्रेम प्रकाश यादव ने बताया कि अमरूदों का न्यूनतम भाव 10 रूपए किलो, अधिकतम भाव 14 रूपए किलो एवं मॉडल भाव 12 रूपए किलो रखा गया है।
—000—