सूदखोरी से परेशान होकर खाया जहर,हुई मौत-बामनवास

बामनवास पट्टी कला निवासी ख्यालीराम माली से एक दबंग ब्याज खोर ने मारपीट करते हुए दबाव में डाल कर। दस रुपए सैकड़ा के हिसाब से पैसे लिखवा लिए। चार पांच साल पहले 30 हजार नगद दिए बताऐ थे। मगर कल उस पीड़ित से 12 लाख रुपये का स्टाम्प जोर जबरदस्ती से लिखवा लिया गया था उसके बाद में पीड़ित डिप्रेशन में आ गया और उसने गोली खा ली थी और जयपुर एसएमएस में उसने दम तोड़ दिया है। मरने बाले ख्यालीराम के चार पुत्री और दो पुत्र बताऐ जा रहे हैं। यह बहुत गरीब आदमी था अपनी इक्को गाड़ी चला कर अपने परीबार का पोषण कर रहा था मगर इन ब्याज खोरो ने दबाव डाल कर उसको अपनी जिवन लीला समाप्त करने के लिए मजबूर कर दिया था और उसने घबरा कर अपनी जिंदगी की लीला समाप्त कर डाली ऐसे ब्याज खोरो का । सफाया होना बहुत जरूरी है। सभी युवा साथियों से निवेदन है इस भाई को न्याय दिलाने के लिए सभी युवा साथी आगे आऐ और दोशीयों के खिलाफ शक्त से शक्त कार्रवाई करवाने के लिए तैयार रहे।

यह भी पढ़ें :   कोरोना काल मे किए जा रहे सेवा कार्य कोरोना वॉरियर्स का मनोबल एवं आत्मसम्मान बढ़ाने में सहायक हो रहे है।

बामनवास पट्टी कला पहुंच कर इसे न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रहते हुए आबाज बुलंद करते हुए बामनवास पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन से दोशीयों के खिलाफ शक्त से शक्त कार्रवाई करते हुए इस पीड़ित परिवार के लिए राज्य सरकार से मुआवजा देने की भी मांग करते हैं सभी साथियों से निवेदन है इस भाई को न्याय दिलाने के लिए आप सब आगे आए।।
बामनवास
में एक गरीब इंसान की जिंदगी दबंगों के ब्याज तले दब कर दम तोड़ गई।
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है