उपनिदेशक डॉ. कैलाश चंद शर्मा ने किया आयुवेर्दिक औषधालय का निरीक्षण

उपनिदेशक डॉ. कैलाश चंद शर्मा ने किया आयुवेर्दिक औषधालय का निरीक्षण

गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पथ्य के लिए 10 हजार रुपये स्वीकृत-गंगापुर सिटी
आयुर्वेद विभाग सवाईमाधोपुर के उपनिदेशक डॉ. कैलाश चन्द शर्मा ने शनिवार को तहसील के पास स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय का सुबह 9 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की हाजरी रजिस्ट्रर की जांच पड़ताल कर उपस्थिति प्रमाणित की गई। इसके बाद उन्होंने औषधालय में आने वाली गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पथ्य चार माह से नहीं मिल रहा के बारे में उन्होंने जानकारी ली। और रजिस्ट्ररों की जांच की। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले पथ्य के लिए अभी 10 हजार रुपये स्वीकृत हुये हैं राशि मिलने के बाद गंगापुर सिटी के औषधालय मे गर्भवती महिलाओं को पथ्य का वितरण भी किया जायेगा। इसके अलावा आँचल प्रसूता को दी जाने वाली दवाइयों के बारे में जानकारी ली।इससे पहले उन्होंने दूसरी मंजिल पर टूटा फुटा कचरा व सामान क्षतिग्रस्त देखा।
इस पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने टूटा सामान की नीलामी कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने औषधालय की साफ-सफाई भी देखी। इसके बाद उन्होंने रेल्वे स्टेशन पर बाहर से आने व जाने वाले यात्रियों की जांच के लिए ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सलीम खां व कम्पाउंडर छुट्टनलाल बैरवा से आने व जाने वाले राज्य -महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, मध्यप्रदेश व हरियाणा के यात्रियों की हो रही जाँच रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए गए कि बिना जांच के कोई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके। इस दौरान आयुवेर्दिक डॉ. मुक्तिदिर अहमद, डॉ. कालूराम मीना सहित अन्य कर्मचारियों मौजूद थे।