अभिसरण समिति की बैठक में विकास कार्यों का अनुमोदन

अभिसरण समिति की बैठक में विकास कार्यों का अनुमोदन
सवाई माधोपुर  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत जिले में कुल 56 ग्रामों का चयन हुआ है। जिसमें से प्रथम चरण में 19 ग्रामों हेतु 55 कार्य स्वीकृत हुए है।
इन कार्यो में इंटरलाॅकिंग सी.सी. निर्माण कार्य 44, नाली निर्माण कार्य 5, नवीन टंकी व बोर निर्माण कार्य 3, चारदीवारी निर्माण कार्य 1, शौचालय निर्माण कार्य 1, बोर व पाईपलाईन निर्माण कार्य 1 सम्मिलित है।जिला अभिसरण समिति द्वारा स्वीकृत इन कार्यो हेतु विभाग के द्वारा 3.80 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इस योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में 16 गांवों की अंतरिम ग्राम विकास योजना में कुल 60 कार्य स्वीकृत हुए है। इन कार्यो में इंटरलाॅकिंग, सी.सी., आर.सी.सी निर्माण कार्य 34, पुलिया निर्माण कार्य 1, नाली निर्माण कार्य 9, नवीन टंकी व बोर निर्माण कार्य 7, स्ट्रीट लाईट कार्य 5, नेट कनेक्शन कार्य 2, आंगनबाड़ी निर्माण कार्य 1, पाईपलाईन निर्माण कार्य 1 सम्मिलित है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार द्वितीय चरण में चयनित 16 गांवों की अंतरिम ग्राम विकास योजना के स्वीकृत कार्यो के अनुमोदन हेतु शनिवार को जिला अभिसरण समिति की बैठक हुई। बैठक में योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में चयनित 16 गांवों की अंतरिम ग्राम विकास योजना में कुल 60 कार्यो को अनुमोदन किया गया। जिला कलेक्टर ने योजनान्तर्गत तृतीय चरण में चयनित गांवों के अंतरिम ग्राम विकास योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चैहान, सहायक निदेशक सुनील कुमार गर्ग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।