ग्राम पंचायत महुकलाँ में पानी की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

ग्राम पंचायत महुकलाँ में पानी की समस्या को लेकर महुकलाँ के नागरिकों ने आरसी गुर्जर के नेत्रत्व में बालकिशन शर्मा,रामचरण गुर्जर,हेमंत पेड़ीवाल,वेदप्रकाश,शिवकुमार,अजय शर्मा ने जलदाय विभाग आधिशाषी अभियंता की अनुपस्तिथि में कनिष्ठ अभियंता अर्चना मेहरा को ज्ञापन सौंपा।

आरसी गुर्जर ने बताया की ग्राम पंचायत महुकलाँ में सन 2020 में लगभग 5 करोड़ की पेयजल योजना का कार्य पूर्ण किया गया।पेयजल योजना का कार्य सिर्फ़ काग़ज़ों में ही पूर्ण हुआ है धरातल पर तो आज भी कही जगह पर लाइन नही डाली गई है।और जहां लाइन डाली गई है वहाँ सुव्यवस्थित तरीक़े से नही डाली गई है जिसके कारण बैंक कालोनी,एकता कालोनी व ताजपुर रोड के समीप बनी कालोनियो में आज तक पानी नही पहुँच पाया है।पानी की समस्या को लेकर ठेकेदार को काँल किया जाता है तो हर बार एक ही जबाब मिलता है की लेबर के द्वारा लाइन को ठीक करने का कार्य चल रहा है।लेकिन आज तक ठेकेदार के द्वारा लाइनो को ठीक नही किया गया।इसके कारण महुकलाँ में पानी की समस्या जस के तस बनी हुई है।पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियो को काँल किया जाता है तो उनके द्वारा काँल अटेंड नही किया जाता है।

यह भी पढ़ें :   मांगी देवी को मिला जॉब कार्ड, मिल सकेगा रोजगार

कुछ माह पूर्व ज़लदाय विभाग के द्वारा महुकलाँ पंचायत में शिविर लगाया गया था।जिसमें महुकलाँ की जनता ने बढ़ चढ़कर नवीन कनेक्शन के लिए पत्रावली जमा करवायी थी।कनेक्शन के नाम पर जलदाय विभाग के द्वारा लगभग 3000/- रूपये प्रति फ़ाइल वसूलने का कार्य किया गया।जलदाय विभाग व ठेकेदार का महुकलाँ पंचायत में पानी की समस्या पर कोई ध्यान नही है।उन्होंने अपनी आँखो पर पट्टी बाँध रखी है उन्हें कुछ भी दिखाई नही दे रहा है।जिसका ख़ामियाज़ा महुकलाँ की जनता को भुगतना पड़ रहा है।ठेकेदार व जलदाय विभाग के कर्मचारी पर शक्त से शक्त करवाई करते हुए महुकलाँ पंचायत की बैंक कालोनी,एकता कालोनी व ताजपुर रोड के समीप बसी कोलोनियो में पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए।अगर पानी की समस्या का समाधान नही होता है तो महुकलाँ की जनता मिलकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी जलदाय विभाग व प्रशासन की होंगी।

यह भी पढ़ें :   नगर परिषद में बना काँग्रेस का बोर्ड