‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’

शहीद दिवस पर 23 मार्च को होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’
सवाई माधोपुर, 22 मार्च। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष तथा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर अहिंसा रैली, विचार गोष्ठी एवं मौन प्रार्थना आदि का आयोजन होगा। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में स्काउट गाइड के सहयोग से सुबह साढे आठ बजे कलेक्टर निवास के सामने से अहिंसा रैली निकाली जाएगी। इसी प्रकार प्रकार सुबह 11 बजे कन्या महाविद्यालय में युवा संसद कार्यक्रम होगा।
इसी प्रकार शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शहीद दिवस के मौके पर दोपहर एक बजे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।