गंगापुर में  खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने  आधा दर्जन  दुकानों का किया निरीक्षण 

गंगापुर में  खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने  आधा दर्जन  दुकानों का किया निरीक्षण
 गंगापुर में  शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर द्वारा गठित जांच दल ने शनिवार को गंगापुर सिटी कस्बे में छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर तीन नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 वह नियम 2011 के अंतर्गत जांच हेतु लिए गए ।टीम द्वारा गायत्री डेयरी से उनके द्वारा बेचे जा रहे दूध के नमूने जांच हेतु लिए , दूसरी कार्रवाई हाडोती मिष्ठान भंडार उदेई मोड़ के कारखाने पर की गई जहां उनके द्वारा मावा तथा रबड़ी का निर्माण कर बाजार में बेचा जाता है उनके यहां से मावे के नमूने जांच हेतु लिए गए तथा तीसरी कार्यवाही फर्म विनोद एजेंसी व्यापार मंडल अस्पताल के सामने की गई जहां से उनके द्वारा बेचे जा रहे रसगुल्ले के नमूने जांच हेतु लिए गए।
शादी विवाह के सीजन को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा दल द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है तथा मिलावट क्यों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पात्र तेजराम मीणा ने बताया कि मिलावटीयो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी तथा जिन खाद्य व्यापारियों के नमूने अमानक स्तर के पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ अनुसंधान कर जल्द ही न्यायालय में चालान पेश किए जा रहे हैं जिनमें जुर्माने तथा सजा के प्रावधान है। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन मोहम्मद असलम आदि शामिल थे।