मौसम बदला,अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़-गंगापुर सिटी

मौसम बदला,अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़

पर्ची काउंटर पर लगी भीड़, सर्दी-जुकाम ओर बुखार के आ रहे मरीज-गंगापुर सिटी
शहर में आए दिन मौसम में बदलाव के चलते सामान्य चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ी है। स्थिति यह है कि बीते दो दिन में 10 से 15 फीसदी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आटडडोर 8 सौ से 11सौ तक पहुंच चुका है। अचानक मरीज बढ जाने से अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा गई है। इससे पर्ची काउंटरों पर लंबी कतार होने के कारण मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। वही कई बार जांच कराने के बाद अस्पताल में मरीजों को चिकित्सक सीट पर नहीं मिलते है। वह इधर-उधर चक्कर कमरों के लगाते रहते है।
सर्वर डाउन से भी परेशानी :
अस्पताल में पर्ची काटने के दौरान सर्वर डाउन होना भी आम बात हो गई है। सर्वर डाउन से मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। कहीं बार तो कार्मिकों को हाथ से पर्ची बनवानी पड़ती है। ऐसी स्थिति में मरीजों को खामियाजा भी मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।इन बीमारियों के अधिक मरीज :मौसम के आए दिन बदलाव से मरीज आ रहे है। इनमें खांसी, जुकाम, बुखार और हाथपैरों में दर्द के मरीज आ रहे है। पेट गडबड़ी शिकायते भी अधिक हों गई है। साथ ही वरिष्ठजनों को श्वांस की समस्या अधिक हो गई है। ऐसे में चिकित्सक एहतियात बरतने की बात कह रहे है।सामान्य चिकित्सालय के फिजिशन डॉ.आर.सी.मीना का कहना है कि रात में पंखा चलाए तो ओढ़कर रहना चाहिए। क्योकि अभी शरीर इनको एडजस्ट नहीं कर पा रहा है।