मौसम के बिगड़ते तेवरों से किसानों के चेहरों पर मायूसी

मौसम के बिगड़ते तेवरों से किसानों के चेहरों पर मायूसी
सवाई माधोपुर 23 मार्च। बीते दो दिनों से मौसम के अचानक बिगड़ते तेवरों से किसानों के चेहरों पर मायूसी दिखाई दे रही है। मौसम के बदलाव और तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारों ने किसानों की चिन्ता बढ़ा दी है।
जिला मुख्यालय सहित जिले के मलारना डूंगर, खण्डार, चौथ का बरवाड़ा, गंगापुर सिटी सहित सभी क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की आंधी चली। साथ ही बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बौछारें भी आयी।
किसानों ने बताया कि इस समय सभी जगह रबी की फसल पूरी तरह से तैयार है। जिसकी कटाई चल रही है। तेज हवाओं और बौछारों से इस फसल में भारी नुकसान की आशंका हो रही है। इसके चलते किसान तेजी से काम निपटा रहे हैं। वहीं अचानक से मजदूरों की कमी भी दिखाई दे रही है।