जिला कलेटक्र ने ली बौंली उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक

जिला कलेटक्र ने ली बौंली उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक
योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर दिए निर्देष
सवाई माधोपुर 5 दिसम्बर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को बौंली के पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की क्रियांविति गुणवत्ता के साथ करते हुए आमजन को योजनाओं से लाभांवित करें।
कलेक्टर ने विकास अधिकारी महेश कुमार मीना से प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति व मनरेगा में रोजगार सृजन की जानकारी ली। साथ ही पीएम आवास योजना का लाभ जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति को ही मिले इसके लिए प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन से वन नेशन वन राशन पर चर्चा कर आधार सीडिंग की प्रगति की जानकारी ली। बौंली की प्रवर्तन निरीक्षक वंदना मीना को राशन डीलरों की बैठक लेकर तीन दिन में आधार सीडिंग की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बिजली निगम के एईएन से बिजली आपूर्ति, पेंडिंग कनेक्शन व ट्रांसफार्मर संबंधी जानकारी ली। बिजली निगम के सहायक अभियंता ने कृषि, घरेलू कनेक्षन तथा ड्रिप योजना में कनेक्षन के लिए प्राप्त आवेदन एवं डिमांड नोटिस जारी करने की स्थिति से अवगत कराया।
थानाधिकारी नरेश मीना से पेंडिंग मुकदमो की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही कर इसे सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने बनाए गए नाको को इफेक्टिव बनाने के संबंध में भी निर्देष दिए। कलेक्टर ने उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था, दर्ज मुकदमे आदि की जानकारी ली। बैठक में सीबीईओ से षिक्षकों द्वारा नवाचार किए जाने, यूट्यूब चैनल बनाकर षिक्षण कंटेंट डालने के संबंध में निर्देष दिए। उन्होंने विद्यालयों सहित अन्य कार्यालयों में साज सज्जा, पौधरोपण, सफाई के संबंध में विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। वन विभाग द्वारा गांधी वाटिका तथा पौधरोपण कर लगाए गए पौधों के संबंध में जानकारी दी गई। पीएचईडी के सहायक अभियंता से कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में पेयजल की स्थिति, क्लोरिनेषन आदि के संबंध में जानकारी लेकर निर्देष दिए।
चिकित्सा विभाग के ब्लाॅक सीएमएचओ से कोविड की स्थिति, कोविड पाॅजिटिव मरीजों के उपचार एवं माॅनिटरिंग के संबंध में जानकारी लेकर निर्देष दिए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी से पालनहार, गाडिया लुहार भवन निर्माण, निषक्तजन विवाह योजना, सहयोग उपहार योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभागों के अधिकारियों से भी योजनाओ की जानकारी लेकर समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर एसडीएम बद्रीनारायण मीना, तहसीलदार बृजेश मीना, विकास अधिकारी महेश कुमार मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने उपखंड मलारना डूंगर में भी उपखंड अधिकारी रघुनाथ एवं अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के संबंध में जानकारी एवं फीडबेक लेकर निर्देष दिए।