ऑपरेशन मिलाप चार दिन पहले गुमशुदा नाबालिक दस्तयाब

ऑपरेशन मिलाप चार दिन पहले गुमशुदा नाबालिक दस्तयाब

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सवाईमाधोपुर के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा गंगापुर सिटी तथा बामनवास सी ओ तेज़ राम पाठक के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओ को तलाश कर उनके परिजनों से मिलवाने का विशेष अभियान ऑपरेशन मिलाप चलाया जा रहा है

यह भी पढ़ें :   चुनाव का बजा बिगुल पंचायती राज चुनाव अब परवान चढ़ने लगा है...,भाजपा का चुनाव प्रसार शुरू

जिसमे थाना अधिकारी बृजेश कुमार पुलिस निरीक्षक बामनवास द्वारा मय टीम राजेश सिंह सहायक उपनिरीक्षक अशोक कनि 1484 , महेंद्र जाखड़ कानि 1615, हनुमान सिंह कानि 857 द्वारा अपनी सूझ बूझ और दूरदर्शिता से थाना हाज़ा पर दिनांक 19.03.2021 दर्ज मुकदमा नम्बर 63/2021 धारा 365 आईपीसी में गुमशुदा अखिलेश मीना को दस दिन के भीतर दस्तयाब करने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की गई ।

यह भी पढ़ें :   गैर सरकारी स्कूल संचालकों ने न्याय नहीं मिलने पर दी राजभवन घेरने की चेतावनी - चौथ का बरवाड़ा

दस्तयाब करने के दौरान पुलिस को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ा । दस्तयाब नाबालिक अखिलेश कुमार मीणा पुत्र ओम हरि मीना जाती मीना उम्र 16 वर्ष निवासी बामनवास पट्टी कला से थाना बामनवास को बल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर अस्थायी शेल्टर करवाया गया ।