महिला प्रकोष्ठ में मांडना प्रतियोगिता का आयोजन

महिला प्रकोष्ठ में मांडना प्रतियोगिता का आयोजन
सवाई माधोपुर 24 मार्च। आज शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तŸवावधान में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला के अन्तर्गत महाविद्यालय में मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न आकृृतियों के मांडने बनाकर हमारी पुरातन सभ्यता को पुनजीर्वित किया।
इस प्रतियोगिता में बिजणी आकृति का मांडना बनाकर समीक्षा मीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय ममता सेन एवं तृृतीय स्थान पर योगिता शर्मा रही। इस गतिविधि के निर्णायक मण्डल में डाॅ0 उषा पिल्लई, प्रो0 राजेश गुप्ता डाॅ0 कमल बाई मीना उपस्थित रहे। अन्त में महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डाॅ0 पांचाली शर्मा ने मांडना की शैली एवं महत्ता पर प्रकाश डालते हुये, छात्राओं को बताया कि मांडना हमारी प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति के प्रतीक और लोक अलंकरण का सबसे विकसित एवं प्रचलित रुप है। ये घर की सुन्दरता मंे वृद्धि के साथ-साथ हमारे अन्दर उमंग, उत्साह एवं उल्लास का भी सृृजन करते है। इतना ही नहीं घर के सम्पूर्ण वातावरण को रसमय बना देते है। डाॅ0 ज्योति अरुण, डाॅ राकेश मीना, डाॅ0 रामलाल बैरवा एवं शकील अहमद ने निरीक्षण कर रचनात्मक कौशल की सराहना की।