फसल नहीं होने से किसानों की बड़ी चिंता सुंदरी बामनवास

फसल नहीं होने से किसानों की बड़ी चिंता सुंदरी बामनवास

बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत सुन्दरी के किसानों की दिनों दिन चिंता बढ़ती जा रही है किसान रमेश ने बताया कि क्षेत्र में पानी नहीं होने के कारण हम किसान केवल बरसात पर निर्भर रहते हैं और बरसात होने पर हमने खेत में चने की बुवाई की लेकिन खेत मैं चने की बुवाई के बाद बरसात नहीं होने के कारण चने तो उगाए पर उनको फाल नहीं लगा जिससे हमारे सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है सरकार से खेती के लिए लिया हुआ ऋण सरकार मांगती है तो हम नहीं दे पाए ऐसे में किसानों का कहना है कि हमें उचित मुआवजा देकर आर्थिक बोझ कम किया जाए