महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा आयोजित करने का सकल जैन समाज ने किया विरोध-गंगापुर सिटी

महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा आयोजित करने का सकल जैन समाज ने किया विरोध

सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री से रीट परीक्षा की तिथि बदलने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन-गंगापुर सिटी
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्म जयंती इस वर्ष 25 अप्रैल को है और राजस्थान सरकार ने रीट की परीक्षा महावीर जयंती के दिन ही आयोजित करने की घोषणा की हुई है इससे जैन समाज बहुत ज्यादा नाराज है।
यहां सकल जैन समाज के तत्वाधान में सैकड़ों जैन समाज के सदस्यों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को रीट की एग्जाम की तिथि बदलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।<स्रद्ब1>इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या श्वेतांबर स्थान कवासी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष रितेश जैन, पल्लीवाल श्वेतांबर जैन मंदिर नसिया के अध्यक्ष पारसमल जैन,राजस्थान जैन माइनॉरिटी ऑर्गेनाइजेशन के सह सचिव नरेंद्र जैन नृपत्या, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष देवेंद्र जैन पांड्या, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की डायरेक्टर सुमेर जैन सोनी,गांधी विचार मंच के संयोजक विकास जैन आदि ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने भगवान महावीर जयंती की जन्म जयंती के अवसर पर रीट परीक्षा का आयोजन करके जैन समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है । समाज के नेताओं का कहना था कि आज तक के इतिहास में कभी भी राष्ट्रीय अवकाश के दिन होली ,दिवाली ,दशहरा गुरु नानक जयंती, ईद ,क्रिसमस ,सहित सभी बड़े त्यौहारों पर कभी भी इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन कहीं पर भी नहीं किया गया। लेकिन इस बार राजस्थान सरकार ने भगवान महावीर जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश होने के बावजूद रीट परीक्षाओं का आयोजन किया है। इससे जैन समाज बहुत आक्रोशित है। जैन समाज के हजारों छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, साथ ही शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से जुड़े हुए जैन समाज के लोग भी भगवान महावीर जयंती के दिन धार्मिक पर्व होने के बावजूद परीक्षा कार्य में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर चिंतित हैं ।उल्लेखनीय है कि पूरे राजस्थान में रीट एग्जाम की तिथि बदलने को लेकर जैन समाज के द्वारा जगह-जगह धरना प्रदर्शन अनशन का आयोजन किया जा रहा है साथ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर रीट परीक्षा की तारीख बदलने के लिए मांग की जा रही है ।आज ज्ञापन देने के बाद जैन समाज के सभी संगठनों के अध्यक्षो ने एक स्वर में अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते हुए सरकार ने यदि अपने फैसले को नहीं बदला तो जैन समाज बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा ।

इस अवसर पर जैन समाज के श्री नत्थीलाल जैन ,महावीर प्रसाद जैन,अरविंद जैन,अरिहंत कुमार जैन,नरेंद्र जैन गंगवाल,राजेश जैन गंगवाल,विनोद काला, अनिल गंगवाल, सुमेर जैन सोनी, सतीश जैन पांड्य,मोनू जैन,राजेंद्र गंगवाल, डॉक्टर प्रकाश सेठी, डॉ मनोज जैन,हेमंत कुमार जैन,अरविंद गोधा, भारत भूषण जैन, रजनीश जैन,अनिल कुमार,रविंद्र जैन,मनोज गोधा,विजेंद्र जैन कासलीवाल,कमलेश जैन सहित सैकड़ों जैन समाज के सदस्य आदि मौजूद थे।