सरमथुरा, करौली – गंगापुर सिटी के बीच ब्रॉडगेज लाइन आने को फिर से जागी उम्मीद

सरमथुरा, करौली – गंगापुर सिटी के बीच ब्रॉडगेज लाइन आने को फिर से जागी उम्मीद

सांसद मनोज राजोरिया नेरेल परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए बजट देने की मांग की पुन: प्रधानमंत्री को लिखा पत्र-गंगापुर सिटी
करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उम्मीद की नई किरण नजर आ रही है। इस पत्र में प्रधानमंत्री को लिखे जाने पर करौली -गंगापुर सिटी रेल परियोजना के लिए आवश्यकता के अनुसार बजट आवंटित करने की पुन: प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की है। जिससे बरसों से रंग रही योजना के पंख लग सके।उन्होंने पत्र में बताया कि यह परियोजना संसदीय क्षेत्र करौली -धौलपुर की अत्यधिक महत्वपूर्ण मांग है। पूर्व में यह योजना फ्रीज अवस्था में थी, रेलवे बोर्ड रिवाइज्ड एस्टीमेंट उत्तर-मध्य रेलवे द्वारा तैयार करवाया गया है।यह संशोधित तकमीना रेलवे बोर्ड में परीक्षणधीन है। पिछले बजट सत्र में इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपए की राशि आवंटित भी की गई थी। इसके बाद उत्तर मध्य रेलवे द्वारा धौलपुर से सरमथुरा तक अमान परिवर्तन से संबंधित कार्यो निविदाएं आवंटित करते हुए नबंवर 2020 में खोली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोविड -19 के चलते लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों के कारण उत्पन्नविपरित परिस्थितियों के चलते इस वर्ष में रेल परियोजना को मात्र एक करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है, जो की राशि काफी कम है। इस राशि को बढ़ाते हुए कम से कम 100 करोड़ रुपए करने की मांग की है, ताकि परियोजना का कार्य सुचारु रूप से शुरु हो सके।इससे पूर्व टोक सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया ने  दौसा-गंगापुर सिटी रेल परियोजना पूर्ण हो जाने के बाद गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन जंक्शन बनने जा रहा है। जिससे जयपुर सिटी दो ग्रांड टंक रूटो की रेल व्यवस्था से जुड जाएगा। जैसे दिल्ली-मथुरा-भरतपुर गंगापुर जंक्शन -दौसा जंक्शन एवं जयपुर सिटी। रेल मंत्रालय ने वर्ष 2011 में स्वीकृत गंगापुर सिटी वाया करौली -सरमथुरा-धौलपुर रेल परियोजना की क्रियांविती उत्तर मध्य रेलवे जोन इलाहबाद द्वारा की जा रही है।गंगापुर से सरमथुरा तक रेल लाइन बिछाने का कार्य प्राथमिकता पर करवाना आवश्यक है ताकि तीसरा वैकल्पिक रेल मार्ग पूर्ण हो जाने से पश्चिम राजस्थान का मुख्य केन्द्र जयपुर तथा जौधपुर तीनों ग्रांड मार्गो से जुडने के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत की सीमाओं से रेल व्यवस्था से जुड जाएगा।