कोरोना जॉंच बढाने के कलेक्टर के निर्देश के बाद जॉंच 1 हजार प्रतिदिन पहुंची

कोरोना जॉंच बढाने के कलेक्टर के निर्देश के बाद जॉंच 1 हजार प्रतिदिन पहुंची
सवाईमाधोपुर, 25 मार्च। आरटीपीसीआर टेस्ट लगातार बढाने के जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश के बाद गुरूवार को जिले में 1 हजार सैम्पल लिये गये। 10 दिन पूर्व मात्र 2 सौ के आसपास सैम्पल लिये जा रहे थे।
कलेक्टर ने गुरूवार शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सीएमएचओ को निर्देश दिये कि टेस्ट की संख्या और बढाये। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शादी समारोह को रेंडमली चैक करेें तथा बाहरी राज्यों से आये व्यक्ति की नेगेटिव रिपोर्ट भी रेंडमली जॉंच करा ले कि फर्जी तो नहीं है। जिले में अभी 19 पॉजिटिव केस हैं, इनमें से 2 जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती हैं तथा 17 होम आईसोलेशन में हैं। कलेक्टर ने होम आइसोलेशन की सूचना एसडीएम, तहसीलदार, थानेदार को देने के निर्देश दिये ताकि मॉनिटिरिंग की जा सके। इन 19 में किसी की भी हालत न तो क्रिटिकल है, न ही किसी अन्य गम्भीर बीमारी से पीडित है। उन्होंने होम आइसोलेशन वाले मरीज के स्वास्थ्य की निरन्तर निगरानी तथा कॉंटेक्ट हिस्ट्री वालों के स्ैम्पल लेने के भी निर्देश दिये। बैठक में एसपी सुधीर चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।