ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलावाने की मांग

ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलावाने की मांग
सवाई माधोपुर 25 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष मंत्री जितेन्द्र गोठवाल मुख्यमंत्री राजस्थान को पत्र लिखकर लगभग सभी जिलों में अति ओलावृष्टी की वजह से गेंहू, सरसों व चने की फसलों में हुये नुकसान की जल्द गिरदावरी व मुआवजा दिलावाने की मांग की है।
प्रदेष मंत्री गोठवाल ने पत्र में बताया कि भरतपुर सभांग सहित राजस्थान के लगभग सभी जिलों में विगत दिनों तेज आंधी व अति ओलावृष्टी के चलते हुये जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई जगह पेड़ धराषाही हो गये और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। तेज आंधी व ओलावृष्टी के कारण सबसे ज्यादा किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुॅचा है। आंधी के कहर से खड़ी व काटकर रखी गई फसलें चैपट होने से किसानों के मुंह आया निवाला छिन गया है। राजस्थान के सभी जिलों में गेहूॅ, सरसों व चने की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
उन्होने पत्र में मुख्यमंत्री से तूफान आंधी व ओलावृष्टी की वजह से नष्ट हुई फसलों के भारी नुकसान का तत्काल रुप से सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा राषि प्रदान करने की मांग की है।